हम हैं आपके साथ

कृपया हिंदी में लिखने के लिए यहाँ लिखे

आईये! हम अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में टिप्पणी लिखकर भारत माता की शान बढ़ाये.अगर आपको हिंदी में विचार/टिप्पणी/लेख लिखने में परेशानी हो रही हो. तब नीचे दिए बॉक्स में रोमन लिपि में लिखकर स्पेस दें. फिर आपका वो शब्द हिंदी में बदल जाएगा. उदाहरण के तौर पर-tirthnkar mahavir लिखें और स्पेस दें आपका यह शब्द "तीर्थंकर महावीर" में बदल जायेगा. कृपया "शकुन्तला प्रेस ऑफ इंडिया प्रकाशन" ब्लॉग पर विचार/टिप्पणी/लेख हिंदी में ही लिखें.

रविवार, 8 मई 2011

नेत्रदान आप करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.

नेत्रदान  का  मेरा  आई-कार्ड
 ब्लॉगर दोस्तों/ पाठकों, मैंने आज से लगभग तीन साल पहले ही अपने नेत्र (आँखें) दान (जिसका जिक्र मैंने छह अगस्त 2010 की 
"गुड़ खाकर, गुड़ न खाने की शिक्षा नहीं देता हूँ" पोस्ट में भी किया था) कर दी थी और उसके बाद ही एक संकल्प लिया था कि-कम से कम हर साल 20 व्यक्तियों अपने नेत्रदान करने के लिए समझाकर(कन्वेस) उनके नेत्रदान करवाऊंगा. मैं आठ-दस लोगों के ही नेत्रदान करवा पाया था कि-मेरे ससुराल वालों की हद से ज्यादा मेरे वैवाहिक जीवन में दखलांदाजी और पत्नी की दूषित मानसिकता ने मेरे सभी देशहित और सामाजिक कार्यों रोक दिया. अपने समाचार पत्रों के माध्यम से समाज व देशहित के बहुत से कार्य करता था. मगर आज यह स्थिति है कि-अब घर से बाहर भी बहुत कम निकलना होता हैं, क्योंकि अब स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है और कठिन परिक्षम भी नहीं होता हैं. दो साल से चली आ रही डिप्रेशन की बीमारी ने और हर रोज एक नई समस्याओं ने अब याद रखने की क्षमता को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया हैं. अब भी कई व्यक्ति मिलते हैं नेत्रदान करने के इच्छुक मगर आर्थिक कारणों से उनके (दूर रहने वाले  व्यक्तियों के ) पास जाना संभव नहीं हो पाता है.
           गर आप चाहे तो मेरे इस संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग कर सकते हैं. आप द्वारा दी दो आँखों से दो व्यक्तियों को रोशनी मिलती हैं. क्या आप किन्ही दो व्यक्तियों को रोशनी देना चाहेंगे?
मैंने आपके लिए यहाँ पर एक खाली और एक भरा हुआ फॉर्म के साथ पढने योग्य सामग्री भी दी है. अगर आपके राज्य में क्षेत्रीय नेत्रदान शाखा हो तो वहां पर अपना फॉर्म जमा करवाए. किसी प्रकार की परेशानी (समय या कहीं आने-जाने की) हो तब फॉर्म भरकर मुझे डाक या कोरियर से भेज दें. मेरा प्रकाशन परिवार आपके फॉर्म को पहुँचाने की स्वंय व्यवस्था करेंगा.  आपसे विनम्र अनुरोध है कि-नेत्रदान आप करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.धर्म और जाति से ऊपर उठकर नेत्रहीनों व देशहित में अपना योगदान जरुर करेंगे. ऐसा मुझे पूरा विश्वास है. अगर आप चाहे तो आपका आई-कार्ड आने पर मुझे ईमेल से सूचना भिजवा दें. तब आप लोगों का नाम अपने समाचार पत्र या ब्लॉग पर प्रकाशित कर दूंगा. जिससे कुछ अन्य व्यक्ति भी प्रेरणा लेकर नेत्रदान कर सकें. आपके मन में कोई दुविधा है. तब फ़ोन करें.
हमारा पता :- शकुन्तला  प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन 
A-34-A,शीश राम पार्क,सामने-शिव मंदिर,उत्तम नगर,नई दिल्ली-110059 फ़ोन : 09910350461,09868262751, 011-28563826   

















     
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

यह हमारी नवीनतम पोस्ट है: