- मेरे प्रिय पाठकों, ग्राहकों और विज्ञापनदाताओं "शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार ने अपने पाक्षिक अखबार "जीवन का लक्ष्य" (रंगीन) का डिजिटल (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए जेपीजी और पीडीएफ फॉर्मेट में होगा) प्रकाशन करने निर्णय लिया है। जोकि दिसंबर 2022 (प्रथम) अंक "जागरूक मतदाता" और दिसंबर 2022 (द्धितीय) "धन्यवाद और बधाई" विशेषांक होगा।
- दिसंबर 2022 (प्रथम) अंक में विज्ञापन के तौर पर क्षेत्रीय उम्मीदवार अपना जीवन परिचय, मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील के अलावा अपने चुनावी मुद्दे या भविष्य की योजनाओं को प्रिंट करवा सकता है और दिसंबर 2022 (द्धितीय) अंक में विज्ञापन के तौर पर जीता हुआ प्रत्याशी अपने मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए और अपने प्रिय नेता को जीत की बधाई देने के लिए कोई भी विज्ञापन प्रिंट करवा सकता है।
पाक्षिक अखबार "जीवन का लक्ष्य" (रंगीन) के मुख्य आकर्षण :-
- एक जागरूक मतदाता द्वारा अपने होने वाले मालिक (पार्षद) से कुछ प्रश्नों का उत्तर जानने का प्रयास।
- आखिर हम कब तक केजरीवाल जी/मोदी जी के नाम पर वोट देते रहेंगे?
- चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को चंदा और सहयोग देने वाले सावधान रहे।
- चुनाव आचार संहिता की उम्मीदवारों द्वारा खूब उड़ाई धज्जियां।
- आम नागरिक के मुद्दों पर राजनीति कब होगी?
- तुम (पार्षद) बदल न जाना, मौसम की तरह से।
- इस बार मैंने चुनाव क्यों नहीं लड़ा (संपादकीय)
इसके लिए निम्नलिखित विज्ञापन दरें होगी।
राजनीतिक (पार्टी) =1500 रूपये (न्यूनतम साइज* 5 सेंटीमी० X 8 सेंटीमी० = 40 वर्ग सेंटीमीटर)
बिजनेस (निजी) =1000 रूपये (न्यूनतम साइज* 5 सेंटीमी० X 8 सेंटीमी० = 40 वर्ग सेंटीमीटर)
राजनीतिक (निर्दलीय) =750 रूपये (न्यूनतम साइज* 5 सेंटीमी० X 8 सेंटीमी० = 40 वर्ग सेंटीमीटर)
न्यूनतम साइज* = लगभग एक विजिटिंग कार्ड साइज का होगा।
नोट : 1. अपने विज्ञापन की सामग्री तैयार करके भेजें या आपको 05 रूपये प्रति वर्ग सेंटीमीटर के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज देना होगा। 2. राजनीतिकों की पेडन्यूज प्रकाशित नहीं होगी।
आप सभी अपने अपने विज्ञापन 27 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक बुक करवा दें। अन्य जानकारी हेतु : आपका अपना पत्रकार रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक 📱: 9910350461 & 9868262751☎️ : 011-43065330 (व्हाट्सएप-9910350461)
"शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार का पाक्षिक अखबार "जीवन का लक्ष्य" (रंगीन) सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
"शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार का कुटुंब अप्प (Kutumb App) पर ग्रुप :-
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे.
https://kutumb.app/s-p-a-i-p?ref=6YAX9&screen=id_card_section
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.