हम हैं आपके साथ

कृपया हिंदी में लिखने के लिए यहाँ लिखे

आईये! हम अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में टिप्पणी लिखकर भारत माता की शान बढ़ाये.अगर आपको हिंदी में विचार/टिप्पणी/लेख लिखने में परेशानी हो रही हो. तब नीचे दिए बॉक्स में रोमन लिपि में लिखकर स्पेस दें. फिर आपका वो शब्द हिंदी में बदल जाएगा. उदाहरण के तौर पर-tirthnkar mahavir लिखें और स्पेस दें आपका यह शब्द "तीर्थंकर महावीर" में बदल जायेगा. कृपया "शकुन्तला प्रेस ऑफ इंडिया प्रकाशन" ब्लॉग पर विचार/टिप्पणी/लेख हिंदी में ही लिखें.

शनिवार, 26 नवंबर 2022

आपको 20 लाख व्यक्तियों तक अपना विज्ञापन पहुंचाने का सुनहरा अवसर!

  • मेरे प्रिय पाठकों, ग्राहकों और विज्ञापनदाताओं  "शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार ने अपने पाक्षिक अखबार "जीवन का लक्ष्य" (रंगीन) का डिजिटल (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए जेपीजी और पीडीएफ फॉर्मेट में होगा) प्रकाशन करने निर्णय लिया है। जोकि दिसंबर 2022 (प्रथम) अंक "जागरूक मतदाता" और दिसंबर 2022 (द्धितीय) "धन्यवाद और बधाई" विशेषांक होगा।
  • दिसंबर 2022 (प्रथम) अंक में विज्ञापन के तौर पर क्षेत्रीय उम्मीदवार अपना जीवन परिचय, मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील के अलावा अपने चुनावी मुद्दे या भविष्य की योजनाओं को प्रिंट करवा सकता है और दिसंबर 2022 (द्धितीय) अंक में विज्ञापन के तौर पर जीता हुआ प्रत्याशी अपने मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए और अपने प्रिय नेता को जीत की बधाई देने के लिए कोई भी विज्ञापन प्रिंट करवा सकता है।

पाक्षिक अखबार "जीवन का लक्ष्य" (रंगीन) के मुख्य आकर्षण :-

  • एक जागरूक मतदाता द्वारा अपने होने वाले मालिक (पार्षद) से कुछ प्रश्नों का उत्तर जानने का प्रयास।
  • आखिर हम कब तक केजरीवाल जी/मोदी जी के नाम पर वोट देते रहेंगे?
  • चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को चंदा और सहयोग देने वाले सावधान रहे।
  • चुनाव आचार संहिता की उम्मीदवारों द्वारा खूब उड़ाई धज्जियां।
  • आम नागरिक के मुद्दों पर राजनीति कब होगी?
  • तुम (पार्षद) बदल न जाना, मौसम की तरह से।
  • इस बार मैंने चुनाव क्यों नहीं लड़ा (संपादकीय)

इसके लिए निम्नलिखित विज्ञापन दरें होगी।

राजनीतिक (पार्टी) =1500 रूपये  (न्यूनतम साइज* 5 सेंटीमी० X 8 सेंटीमी० = 40 वर्ग सेंटीमीटर)

बिजनेस (निजी) =1000 रूपये (न्यूनतम साइज* 5 सेंटीमी० X 8 सेंटीमी० = 40 वर्ग सेंटीमीटर)

राजनीतिक (निर्दलीय) =750 रूपये (न्यूनतम साइज* 5 सेंटीमी० X 8 सेंटीमी० = 40 वर्ग सेंटीमीटर)

न्यूनतम साइज* = लगभग एक विजिटिंग कार्ड साइज का होगा।

नोट : 1. अपने विज्ञापन की सामग्री तैयार करके भेजें या आपको 05 रूपये प्रति वर्ग सेंटीमीटर के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज देना होगा। 2. राजनीतिकों की पेडन्यूज प्रकाशित नहीं होगी। 

आप सभी अपने अपने विज्ञापन 27 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक बुक करवा दें। अन्य जानकारी हेतु : आपका अपना पत्रकार रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक 📱: 9910350461 & 9868262751☎️ : 011-43065330 (व्हाट्सएप-9910350461) 

"शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार का पाक्षिक अखबार "जीवन का लक्ष्य" (रंगीन) सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

"शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार का कुटुंब अप्प (Kutumb App) पर ग्रुप :-

सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे.

https://kutumb.app/s-p-a-i-p?ref=6YAX9&screen=id_card_section


प्रिय पाठकों, यह मेरी प्रेस का "लोगो है। इस लोगो में मेरी फर्म का नाम, उसका स्थान, सभी समाचार पत्रों के नाम, प्रेस के उद्देश्य के साथ ही मेरी बड़ी बहन स्वर्गीय शकुन्तला जैन की फ़ोटो है। आप सभी ने अक्सर मेरी लेखनी में मेरी प्रेस के उद्देश्यों की झलक भी देखी होगी। अगर आप में किसी को यह जिज्ञासा है कि मेरी सभी फर्मों के नाम का पहला अक्षर 'शकुन्तला' क्यों है? इसके लिए आप मेरे इस ब्लॉग के लिंक http://www.shakuntalapress.blogspot.com पर जाकर पढ़ सकते हैं और "शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार द्वारा प्रकाशित समाचार पत्रों के कुछ अंक भी उपरोक्त ब्लॉग के लिंक पर देखें जा सकते हैं. 




रविवार, 1 फ़रवरी 2015

जाने मेरी फर्मों का नाम "शकुंतला" ही क्यों है ?

बहन स्वर्गीय शकुन्तला जैन की 30वीं पुण्यतिथि
बहन स्वर्गीय शकुन्तला जैन की दिनांक 31 जनवरी 2015 को 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार के सभी सदस्य भाव-विभोर होकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. जो हमारे लिए सदास्मणीय और प्रेरणास्त्रोत है. हम उनके दिखाए मार्गदर्शन पर चलते हुए कार्य करते रहेंगे. शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन ब्लॉग और शकुन्तला एडवरटाईजिंग एजेंसी, शकुन्तला महिला कल्याण कोष, शकुन्तला इंटरप्राइज, शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन परिवार द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र / पत्रिका बहन स्वर्गीय शकुन्तला जैन को समर्पित है.


जाने मेरी फर्मों का नाम "शकुंतला" ही क्यों है ?  
( मन की बात )

जब मेरी सबसे बड़ी दीदी शकुन्तला जैन (जिसे मैं बहुत प्यार करता था) की सन् 1985 में सुसराल पक्ष वालों ने हत्या कर दी थी। तब ‘रिश्वत’ ही एक ऐसा शब्द था। जिससे हमारा परिवार अवगत नहीं था। हमारे पास इतना पैसा भी नहीं था कि उन (सुसराल पक्ष वालों) से अधिक "रिश्वत" देकर केस अपने हक में करा लेते। हम किस राजनीतिक के पास नहीं गये। केवल आश्वासन देने के अलावा किसी भी राजनीतिक ने हमारी कोई मदद नहीं की। पहले इतना "मीडिया" भी सक्रिय नहीं था। जोकि उसकी किसी प्रकार की मदद ले लेते। दिल्ली पुलिस ने सुसराल पक्ष से ‘रिश्वत’ लेकर मेरे अनपढ़ माता-पिता से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिये थें। उन पर मनमर्जी की बयान दर्ज करके केस को इतना हल्का कर दिया। उसमें कुछ दम नहीं रहा। डाक्टरों ने ‘रिश्वत’ लेकर पोस्टमार्टम की रिर्पोट में ‘आत्महत्या’ लिखकर दोषियों का पूरा साथ दिया था। उन दिनों मेरी आयु लगभग नौ वर्ष की रही होगी। 
              हमारे देश की यह बदनसीबी है कि यहां पर हर तरफ भ्रष्टाचार ने अपनी जडे़ जमा ली है। गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं हैं। एक गरीब कहां से इतने सारे रुपये लाये कि वकीलों की मोटी-मोटी फीस देने के साथ ही पुलिस का मुंह नोटों से भर सकें और जजों को भी खरीदकर अपने पक्ष में निर्णय करवा ले। मैंने लगभग दस वर्ष की आयु में खुली आंखों से ऐसे अनेकों सपने देखें। जो किसी को बताता तो शायद मुझे पागल ही कहता। मगर मैंने उन सपनों को पूरा करने के लिए परिश्रम करना शुरू कर दिया था। मुझे पत्रकारिता के अपने मात्र दो साल के छोटे से कार्यकाल में कुछ ऐसे कटु अनुभव हुए। जिन पर कभी (अवसर मिलने पर) आपके साथ विस्तार से चर्चा करूंगा। जिससे मेरा मन पत्रकरिता से विचलित होने लगा। मेरे पास स्वंय के कमाए मात्रा कुछ ही रुपये थें। जो अपनी युवावस्था की अनेक इच्छाओं की मारकर जमा किये थे। लेकिन समझ नहीं आ रहा था। उन्हें खर्च करूं तो कैसे और ऐसे कौन से कार्य में लगाऊं। 
                   जहां पर यह बहुमूल्य बनकर देश व समाज का हित कर सके, क्योंकि मैंने कभी न घर से पहले आर्थिक सहायता ली, न अब लेता है बस अपने माता-पिता का आर्शीवाद लेता हूं और उन्होंने मेरा इतने अच्छे संस्कारों से मेरा पालन-पोषण किया। क्या मेरे लिए इतना ही काफी नहीं है? तब एक दिन मेरी दीदी शकुन्तला सपने में आई और कहने लगी कि-मेरे भाई, तू अपना समाचार पत्र-पत्रिका शुरू करके सच लिखना। मेरे अनेक तर्क-वितर्क करने पर कहने लगी कि-माना मुझे ‘रिश्वत’ के कारण इंसाफ नहीं मिला। लेकिन कम से कम तुम अपने पत्र-पत्रिका के द्वारा उन गरीबों की मदद कर सकेगा। जो‘ रिश्वत’ देने में सक्षम नहीं होते हैं। इसलिए मुझे आज हर ‘रिश्वत’ लेने वाला व्यक्ति अपनी दीदी का ‘हत्यारा’ नजर आता है। बस उसी दिन मैंने ठान लिया था कि-पत्रकरिता को कभी कमाने का माध्यम नहीं बनूंगा। बल्कि देश व समाजहित में लिखते हुए सेवा करूंगा और भविष्य में अपने प्राण भी न्यौछावर कर दूंगा।
                मगर मै डर रहा था कि आज के समय में समाचार पत्र-पत्रिका का निकालना कितना कठिन होता है, क्योंकि प्रकाशन जैसा कार्य पूंजीपति या राजनीतिकों से संबंध रखने वाले ही कर सकते हैं। ऐसा अन्य लोगों और परिवार के सदस्यों का भी कहना था। लेकिन फिर भी सच मनिये, पाठकों । कुछ दिनों बाद ही 4 जुलाई 1997 को पाक्षिक समाचार पत्र ‘जीवन का लक्ष्य' और मात्र तीन दिन बाद ही 7 जुलाई 1997 को मासिक ‘शकुन्तला टाइम्स’ का शीर्षक रजिस्टर्ड हेतु भारत सरकार के पास नियमानुसार आवेदन कर दिया। संजोग देखिए, पाठकों! ‘शकुन्तला टाइम्स’ जिसका आवेदन संख्या 1202 था और ‘जीवन का लक्ष्य’ का आवेदन संख्या 1197 था। फिर मुझे 28 अगस्त 1997 को ‘शकुन्तला टाइम्स’ और 18 सितम्बर 1997 को ‘जीवन का लक्ष्य’ शीर्षक सत्यपित होकर मिलें, क्योंकि ‘जीवन का लक्ष्य’ की फाईल ‘रिश्वत’ जैसे मुद्दे में फंस गई थी। 
             जोकि मैं कभी नहीं देने वाला था। मगर मेरी दीदी के नाम की पत्रिका का भारत सरकार द्वारा सत्यपित पत्र पाकर मेरी हिम्मत और इरादा और बुलंद हो गया। मेरी कल्पनाओं को मानों पंख लग गये। उसके बाद सारी-सारी रात काम करना और दिन में प्रकाशन से संबंधित कार्य के लिए भागदौड़ करना व खाने-पीने का होश न रहना। मेरी दिनचर्या बन गई थी। दस-बारह व्याक्तियों जितना कार्य स्वंय(अकेला) करके भी थकान कभी महसूस नहीं की और अपने कार्य करने के ज़ूनून में पागल होकर ‘सिरफिरा’ हो गया। फिर मैंने निर्णय लिया कि-अगर किसी भी कार्य की शुरूआत करूँगा। उसे अपनी दीदी शकुन्तला जैन के नाम से ही करूंगा। मैने ‘जीवन का लक्ष्य’ की अक्टुबर 1997 में और ‘शकुन्तला टाइम्स’ की जनवरी 1998 में शुरूआत कर दी। यहां पर भी एक संजोग यह बना कि-बगैर किसी प्रकार की ‘रिश्वत’ दिये ही ‘शकुन्तला टाइम्स’ का भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक का कार्यालय से दिनांक 10 फरवरी 1998 को पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ और "जीवन का लक्ष्य" का भी पंजीयन प्रमाण पत्र दिनांक 12 सितम्बर 2002 में प्राप्त हुआ। 
इन पांच सालों मे अनेक बाधाएं आई। कभी विज्ञापनदाताओं द्वारा अपने विज्ञापन की धनराशि देने से इंकार करने पर आर्थिक समस्या और कभी पारिवारिक समस्याओं के कारण प्रकाशन रोक देना भी पड़ा। मगर न कभी खुद को बेचा और न कभी अपने सिद्धांतो से समझौता करने के लिए झुका। बस पाठकों इस तरह अब मेरे हर कार्य की शुरूआत अपनी दीदी के नाम ‘शकुन्तला’ से होती है। इसलिए आज मेरे ब्लॉग का नाम "शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" और मेरी विज्ञापन बुकिंग फर्म का नाम "शकुन्तला एडवरटाईजिंग एजेंसी" व "शकुन्तला महिला कल्याण कोष" और फर्म "शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र/पत्रिकाओं का नाम "शकुन्तला टाइम्स", "शकुन्तला सर्वधर्म संजोग" व "शकुन्तला के सत्यवचन" आदि में पहला शब्द ‘शकुन्तला’ ही रखा। जिनको बहन स्वर्गीय "शकुन्तला जैन" को समर्पित किया हुआ है। पाठकों यहां पर विस्तार से उल्लेख करना महत्वपूर्ण था कि मेरी फर्मों के नाम का पहला शब्द ‘शकुन्तला’ ही क्यो है, क्योंकि मेरी दीदी मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रही हैं और सदास्मणीय रहेगी। मैं उनके दिखाए मार्गदर्शन पर चलते हुए कार्य करता रहूँगा।

-निष्पक्ष, निडर, आजाद विचार, अपराध विरोधी, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक

बुधवार, 23 जुलाई 2014

जीवन का लक्ष्य (1-15 जनवरी 2014 रंगीन) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (1-15 जनवरी 2014) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (1-15 दिसम्बर 2013) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (1-15 नवम्बर 2013) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (16-31 जनवरी 2013) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (1-15 जनवरी 2013) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (16-31अप्रैल 2012) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (1-15 अप्रैल 2012) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (1-15 जनवरी 2010) पाक्षिक समाचार पत्र

जीवन का लक्ष्य (16-31 अक्टूबर 2009) पाक्षिक समाचार पत्र

मैं मानता हूँ कि मेरी कलम किसी को न्याय नहीं दे सकती है. मगर अपनी कलम से पूरी ईमानदारी के साथ यदि किसी के ऊपर अन्याय हो रहा है. तब उसको लेखन द्वारा उच्च अधिकारीयों तक पहुंचा दूँ. इस अख़बार के प्रथम पेज पर छपी खबर(मोबाईल चोरी के शक में युवक की तार से गला घोंटकर हत्या ) के बारें में मुझे जब अपने विश्वनीय सूत्रों से मालूम हुआ कि उपरोक्त केस पुलिस पैसे लेकर रफा-दफा करने के चक्कर में है. तभी मैंने थाने में जाकर उपरोक्त घटना का पूरा विवरण लिया उसके बाद पीड़ित पक्ष से मिला और अपने अख़बार में छपने से पहले हर रोज के अख़बारों के पत्रकारों के माध्यम से राष्ट्रिय अख़बारों में उपरोक्त घटना को प्रिंट करवाया. जिससे पुलिस के ऊपर दबाब बना और उसको आरोपितों की गिरफ्तारी दिखानी पड़ी. मेरी पत्रकारिता में काफी ऐसे अवसर आये है कि मेरे सूत्रों और आम आदमी ने किसी घटना की सूचना पुलिस को देने से पहले मुझे दी और अनेक बार मैंने पुलिस को फोन करके घटनास्थल पर बुलाया था. मैंने अपनी पत्रकारिता को लेकर सूत्रों और आम आदमी में यह विश्वास कायम किया था कि आपका नाम का जिक्र कभी नहीं आएगा. बेशक कोई कुत्ते की मौत मारे या धोखे से कभी मुझे मरवा दें. आप बिना झिझक के मुझे घटना और उसकी सच्चाई से अवगत करवाएं. मेरे बारें में यह मशहूर था कि एक बार कोई ख़बर सिरफिरे को पता चल जाये फिर खबर को खरीद या दबा नहीं सकता है, क्योंकि मुझे पत्रकारिता के शुरू से धन-दौलत से इतना मोह नहीं रहा है. हाँ, अपनी मेहनत और पसीने की कमाई का एक रुपया किसी के पास नहीं छोड़ता था. यदि शुरू में किसी ताकतवर व्यक्ति ने या किसी ने अपनी दबंगता के चलते रख भी लिए तो मैंने उसका कभी कोई अहित नहीं किया. मगर मेरे पैसे उसके पाप के घड़े की आखिरी बूंद साबित हुए. भगवान ने उनको ऐसी सजा दी कि काफी लोग तो दस-पन्दह साल तक भी उबर नहीं पायें. इसलिए मैं अपनी कलम से केवल दूसरो का हित करने की सोचता हूँ.

जीवन का लक्ष्य (1-15 अक्टूबर 2009) पाक्षिक समाचार पत्र

मंगलवार, 22 जुलाई 2014

जीवन का लक्ष्य (1-15 दिसम्बर 2008) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

जीवन का लक्ष्य (16-30 नवम्बर 2008) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

जीवन का लक्ष्य (1-15 नवम्बर 2008) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

जीवन का लक्ष्य (16-31अक्टूबर 2008) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

जीवन का लक्ष्य (1-15 अक्टूबर 2008) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

जीवन का लक्ष्य (16-30 सितम्बर 2008) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

जीवन का लक्ष्य (16-31 मार्च 2008) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

जीवन का लक्ष्य (1-15 अप्रैल 2007) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

जीवन का लक्ष्य (1-15 मार्च 2007) पाक्षिक समाचार पत्र

मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

सोमवार, 21 जुलाई 2014

जीवन का लक्ष्य (16-31 अगस्त 2004) पाक्षिक समाचार पत्र

अख़बार "जीवन का लक्ष्य" के पुराने अंको की कहानी दोस्तों, पिछले विगत दिन 29 जून से एम.टी.एन.एल का इंटरनेट खराब था जोकि 19 जुलाई को शाम चार बजे ठीक हुआ. इस कारण अपनी सारी घर-परिवार व व्यवसाय की जिम्मेदारी पूरी करने के बाद बचे हुए समय (जो फेसबुक और सोशल वेबसाईट पर लगाता था) में मैंने अपने कुछ(मेरे पास पहले अपना पी.सी नहीं था और सारा काम बाहर होता था. इस कारण से सभी अंको की फ़ाइल को फ्लोपी या सी.डी आदि में कॉपी नहीं करके देते थें, क्योंकि अख़बार का एक बार लेआउट (फोर्मेट)सेट होने के बाद अगले अंक के लिए केवल समाचार ही बदलने होते थें. उनको डर होता था कि कहीं और से काम ना करवाने लग जाये जैन साहब) पुराने अंको की पी.डी.ऍफ़ बनाने के लिए उसमें जो सुधार की जरूरत थी. उनको ठीक करके कुछ पुराने अंको की पी.डी.ऍफ़ फ़ाइल बनाकर आपके पढने योग्य बनाया है. यदि इन अंको में आपको कोई कमी या गलती नजर आती है. तब उसको मेरे ध्यान में जरुर लाये. कुछ ऐसी गलतियाँ भी होगी जो अख़बार के सोफ्टवेयर पेजमेकर से पी.डी.ऍफ़ फ़ाइल में बदलने पर आती है. जिनके लिए अनेक उपाय है. यदि आप मेरे ध्यान में लायेगे तो मुझे उनको भी ठीक करने का अवसर मिलेगा. यह सब(पेजमेकर से पी.डी.ऍफ़ फ़ाइल बनाना)करना मुझे मेरे गुरुदेव श्री दिनेशराय द्विवेदी जी के बेटे वैभव द्विवेदी के कारण आया है. जिससे मेरा अख़बार आप सभी भी पढ़ सकते है. मेरे कुछ पुराने अख़बारों में मेरे विचार और समाचार पढ़कर आपको भी पता चल पायेगा कि मैं कैसे अपनी पत्रकारिता की दुनियां में पहले "सिरफिरा" था और अब निर्भीक हूँ. मेरा विश्वास है कि आप देखेंगे मैंने हमेशा अपनी पत्रकारिता में शेर की माँद में घुसकर शेर को ललकारा है. जब मौत एक दिन आनी है फिर डर कैसा? सौ दिन घुट-घुटकर मरने से तो एक दिन शान से जीना कहीं बेहतर है. मेरा बस यहीं कहना है कि-आप आये हो, एक दिन लौटना भी होगा. फिर क्यों नहीं तुम ऐसा करो कि तुम्हारे अच्छे कर्मों के कारण तुम्हें पूरी दुनिया हमेशा याद रखें. धन-दौलत कमाना कोई बड़ी बात नहीं, पुण्य कर्म कमाना ही बड़ी बात है और "हमें ज़मीर बेचना आया ही नहीं, वरना दौलत कमाना इतना भी मुश्किल नहीं" मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा. दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें.

शुक्रवार, 3 जनवरी 2014

"जीवन का लक्ष्य" (1-15 January 2014) पाक्षिक समाचार पत्र


मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा.
 
 
 
 दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें

"जीवन का लक्ष्य" (1-15 Dec.2013) पाक्षिक समाचार पत्र


मेरे फेसबुक के सभी दोस्त "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र के नए अंक को पढ़ें. आप भी पढ़ें और दूसरों को पढ़ने के लिए भेजें. यदि फेसबुक के मेरे सभी दोस्त या पाठक "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो http://shakuntalapress.blogspot.in/ यहाँ पर जाकर जहाँ पर यह (यहाँ आप अपना ईमेल भरकर नई प्रकाशित सामग्री ईमेल पर ही प्राप्त कर सकते हैं) लिखा है. अपनी ईमेल भर दें. उसके बाद आपको अपने आप ईमेल से "जीवन का लक्ष्य " समाचार पत्र का नया अंक मिल जायेगा.
 


दोस्तों व पाठकों, अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें. आप हमारी या हमारे समाचार पत्र की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें और हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं. आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. लेकिन आप सभी पाठकों और दोस्तों से हमारी विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-आप अपनी टिप्पणियों में गुप्त अंगों का नाम लेते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी ना करें. मैं ऐसी टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं करूँगा. आप स्वस्थ मानसिकता का परिचय देते हुए तर्क-वितर्क करते हुए हिंदी में टिप्पणी करें


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

यह हमारी नवीनतम पोस्ट है: